दोस्तों, यूट्यूब पर सबसे ज्याद देखे जाने वाला भारतीय संगीत (highest viewed songs in India) में नंबर 10 पर है "दिलबर दिलबर" सॉन्ग। यह गाना 15 अगस्त 2018 को रिलीज हुई फिल्म " "सत्यमेव जयते" का है। इस गाने को T series द्वारा 9 जुलाई 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस गाने को यूट्यूब पर 112 करोड़ 54 लाख (1.12 Billion) से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
9. आंख मारे सॉन्ग
यह गाना 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई फिल्म "सिम्बा" का है। इस गाने में रणवीर सिंह और सारा अली खान है। इस गाने को यूट्यूब पर T series द्वारा 11 दिसंबर 2018 को अपलोड किया गया था और आज की तारीख में इस गाने को यूट्यूब पर 112 करोड़ 75 लाख (1.12 Billion) से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
8. मिले हो तुम हमको
दोस्तों, "मिले हो तुम हमको" यह एक एल्बम सॉन्ग है और इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है। इस गाने को यूट्यूब पर 27 जुलाई 2016 को Zee music company द्वारा अपलोड किया गया था, जिस पर आज की तारीख में 118 करोड़ 35 लाख (1.18 Billion) से ज्यादा view मौजूद है।
7. ज़रूरी था सॉन्ग
दोस्तों, यह भी एक एल्बम सॉन्ग है और इस गाने को राहत फतेह अली खान ने गाया है। इस गाने को 9 जून 2014 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और इस गाने को यूट्यूब पर 121 करोड़ 58 लाख (1.21 Billion) से ज्यादा बार देखा गया है।
6. 52 गज का दामन
"52 गज का दामन" एक हरायणी एल्बम सॉन्ग है। इस गाने को 2 अक्टूबर 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और इस गाने की view की बात करे तो फिलहाल इस गाने को यूट्यूब पर 127 करोड़ 86 लाख (1.27 Billion) से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
5. राउडी बेबी सॉन्ग
राउडी बेबी सॉन्ग तमिल फिल्म मारी 2 का है। इस गाने में धनुष और साई पल्लवी है। इस गाने को यूट्यूब पर wunderbar studios द्वारा 2 जनवरी 2019 को अपलोड किया गया था और इस गाने को यूट्यूब फिलहाल 129 करोड़ 33 लाख (1.29 Billion) से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
4. वास्ते सॉन्ग
वास्ते सॉन्ग एक हिंदी एल्बम गाना है, जिसे ध्वनि भानुसाली और निखिल डीसौजा ने मिल कर गाया है। इस गाने को यूट्यूब पर T-Series द्वारा 6 अप्रैल 2016 को अपलोड किया गया था और फिलहाल इस गाने पर 132 करोड़ 49 लाख (1.32 Billion) से ज्यादा व्यूज मौजूद है।
3. लॉन्ग लाची सॉन्ग
लॉन्ग लाची सॉन्ग 9 मार्च 2018 में आई पंजाबी फिल्म 'लॉन्ग लाची' का ही टाइटल सॉन्ग है। इस गाने को मन्नत नूर ने गाया है। इस गाने को T-Series apna Punjab द्वारा 21 फरवरी 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और इस गाने के व्यूज की बात करे तो यूट्यूब पर अब तक इस गाने को 136 करोड़ 60 लाख (1.36 Billion) से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। इस तरह यह गाना अब तक यूट्यूब पर दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाला भारतीय गाना बन चुका है।
2. लहंगा सॉन्ग
दोस्तों, लहंगा सॉन्ग एक पंजाबी एल्बम सॉन्ग है, जिसे जैस मानक ने गाया है। इस सॉन्ग को Geet MP3 द्वारा यूट्यूब पर 13 अगस्त 2019 को अपलोड किया गया था और फिलहाल इस गाने पर 138 करोड़ 92 लाख (1.38 Billion) से ज्यादा व्यूज मौजूद हैं।
1. हनुमान चालीसा
दोस्तों, अब अगर बात करने नंबर 1 की तो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सॉन्ग में नंबर 1 पर है "हनुमान चालीसा" इस हनुमान चालीसा को T-Series द्वारा 10 मई 2011 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिस पर आज के समय में 213 करोड़ 28 लाख (2.13 Billion) से ज्यादा व्यूज मौजूद है। इस प्रकार यह यूट्यूब पर अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सॉन्ग है।
0 Comments